बीडीओ के निर्देश के बाद ब्लाक में मचा हड़कंप,अधिकारी कर्मचारी सतर्क
देश समाचार (सोनभद्र/चोपन)।विकास खण्ड चोपन कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में विभाग के कोई अधिकारी कर्मचारी के अनुपस्थिति में विभाग के कंप्यूटर पर बैठ कर फोटो खींचने व पेन ड्राइव लगाकर डाटा ट्रांसफर करने गोपनीयता भंग करने का मामला संज्ञान में आने के बाद खण्ड विकास अधिकारी चोपन ने पत्रांक:- 1747/एसटी/एसएचआई आईजीआरएस/2022-23 आई०जी०आर०एस० (आनलाईन) सन्दर्भ संख्या-40020022018520 का निस्तारण करते हुए उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी चोपन ने विकास खण्ड चोपन कार्यालय के पत्र संख्या-1679 द्वारा समस्त अधिकारी / कर्मचारी, समस्त पटल सहायक को निर्देशित कर दिया गया है कि कार्यालय समय में कोई भी बाहरी / अन्जान व्यक्ति कार्यालय के पटल सहायक के कुर्सी पर व कम्प्यूटर पर न बैठे और न ही किसी भी प्रकार की फोटो खीचनें का निर्देश निर्गत कर दिया गया है। बीडीओ के निर्देश के बाद समस्त अधिकारी / कर्मचारी, समस्त पटल सहायक में हड़कप मचा हुआ है।