देश समाचार (चोपन/ सोनभद्र)। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने सोमवार को पुलिस फोर्स के साथ नगर में स्थित बैंकों का निरीक्षण कर बैंकों के सामने खड़े वाहनों को सही दिशा में खड़े करने व बिना लॉक खड़े किए वाहन स्वामियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने बैंकों पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों व बैंकों के गार्डों को भी सतर्क रहने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार को उत्कर्ष बैंक व एचडीएफसी बैंक पर चेकिंग कर बैंक प्रबंधकों से वार्ता कर सुरक्षा संबंधी जानकारी ली तथा यह भी सुझाव दिया कि बैंक के अंदर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी तुरंत चेकिंग कराई जाए तथा समस्त सीसीटीवी कैमरे हमेशा सुचारु रुप से कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने फोर्स के साथ बैंकों के बाहर खड़े वाहनों को लाइन से खड़ा कराया तथा बेतरकीब व बिना लॉक लगे वाहन खड़ा किये वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी के इस निरीक्षण से बैंकों के बाहर खड़ी बाइक सवारों में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आगे भी लगातार चेकिंग का कार्य चलता रहेगा यदि बैंकों के बाहर कोई भी व्यक्ति बिना लॉक लगाएं बाइक खड़ी करेगा तो उसको तुरंत उठाकर थाने में जमा कर दिया जाएगा।