मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (लखनऊ )
महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिले है वे सभी मन लगाकर एवं निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। श्रीमती मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों को शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति देने के लिये गम्भीरता से कार्य कर रही है।
बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री द्वारा श्री अजमिल खा पुत्र स्व0 बरकत अली, श्री यश रायजादा स्व0 श्रीमती रति रायजादा, श्री सुमित प्रजापति पुत्र स्व0 कांति कुमार को जनपद झांसी, श्रीमती ममता अम्बेडकर पुत्री स्व0 श्रीमती देव कन्या को जनपद कौशाम्बी, श्री उमेन्द्र कुमार पाल पुत्र स्व0 श्री संतोष कुमार पाल को जनपद बांदा, श्री लक्ष्मी नारायण विमल पुत्र स्व0 श्रीमती विनय कुमारी को जनपद कन्नौज, श्री आदित्य कुमार पाण्डेय स्व0 श्रीमती आशा पाण्डेय को जनपद महाराजगंज, श्रीमती शिवांगी गुप्ता पुत्री स्व0 श्रीमती मालती गुप्ता को जनपद मथुरा, श्री जलाजुद्दीन पति स्व0 श्रीमती शाहिदा खातून को जनपद बस्ती, श्री अरविन्द कुमार सिंह पुत्र स्व0 श्रीमती सुमन कुमारी को जनपद गाजीपुर के लिये कनिष्ठ सहायक पद हेतु तथा श्री जय प्रकाश पुत्र स्व0 दशई राजभर को जनपद गाजीपुर के लिये चतुर्थ श्रेणी पद हेतु नियुक्ति पत्र दिये गये।
इस अवसर पर निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका उपस्थित रही।
सम्पर्क सूत्र: सुनील कनौजिया