बालको द्वारा मादक पदार्थों के सेवन एवं बालको द्वारा विक्री न कराया जाये के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी – शेषमणि दुबे
आलोक सिंह (देश समाचार)
सोनभद्र
आज दिनांक 24-02-2023 को चुर्क पुलिस लाइन सभागार कक्ष मे नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई/ क्षेत्राधिकारी सदर चारू द्विवेदी की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई/मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आहूत की गयी बैठक मे अमित सिंह चन्देल सदस्य बाल कल्याण समिति सोनभद्र द्वारा पोक्सो एक्ट व बालको द्वारा मादक पदार्थों के सेवन एवं बालको द्वारा विक्री न कराया जाये के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी शेषमणि दुबे
ओ आर डब्ल्यू जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र द्वारा बताया गया कि दिनांक 23-02-2023 को चौकी अमवार थाना दुध्दी अन्तर्गत बभनी शिक्षा क्षेत्र के भिसुर प्राथमिक विद्यालय से पाँच बच्चे लापता होने की सूचना प्राप्त हुई उसके उपरान्त रात्रि में ज्ञात हुआ कि
चौकी अमवार थाना दुध्दी द्वारा उक्त पाँच बच्चों को उनके माता-पिता को ग्राम प्रधान की मौजूदगी में सुपुर्दगी दे दी गयी जिसके सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना AHTU टीम द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित से आख्या व जांच पड़ताल की जा रही हैं जिसके सम्बन्ध में यह भी बताया गया कि यदि इस प्रकार की सूचना या बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की सूचनाएं थाने को प्राप्त होती है तो तत्काल थाना AHTU व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र को सूचित करें साथ ही जनपद में दो बाल मित्र थाना अस्थाई रूप से थाना रावर्टसगंज व दुध्दी के परिसर बना हुआ है जिसे क्रियान्वयन/ सक्रिय किया जाना अति महत्वपूर्ण है जिससे किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत विधि विवादित/देखरेख एवं संरक्षण वाले बालको से सम्बंधित शिकायतो का निस्तारण नियमानुसार किया जा सके जिस पर अध्यक्ष/नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारी को एक सप्ताह के भीतर थाना परिसर में अस्थाई रूप से संचालन करते हुए अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया बैठक मे सरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय अमरेश चन्द्र पाठक थाना प्रभारी AHTU टीम समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारी, संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे