बाकीदार सुधाकर प्रसाद दूबे की मृत्यु हो जाने के कारण की जाॅच हेतु उच्च स्तरीय समिति का किया गया गठन,
घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य लिखित अथवा मौखिक रूप में किसी भी कार्यदिवस में न्यायालय जिलाधिकारी सोनभद्र में नामित उपरोक्त अधिकारीगण के समक्ष उपस्थित होकर 30 जनवरी तक करें प्रस्तुत
———————————————-
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बाकीदार श्री सुधाकर प्रसाद दूबे पुत्र राधेश्याम दूबे प्रो0 मे0 दूबे इलेक्ट्रानिक्स राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया से लिये गये ऋण 10 लाख 21 हजार 351 के रिकवरी हेतु निर्गत आर0सी0 के सापेक्ष संग्रह अमीन एवं तहसीलदार राबर्ट्सगंज सोनभद्र द्वारा की गयी कार्यवाही में बाकीदार को गिरफ्तार कर तहसील राबर्ट्सगंज के राजस्व गृह बन्दी में निरूद्ध रखने के उपरान्त दिनांक 19.05.2022 को उनकी मृत्यु हो जाने के प्रकरण में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित रिट याचिका संख्या-26299/2022 नीरज दूबे बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व 5 अन्य में मा0 न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन हेतु शासन द्वारा प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत उच्च स्तरीय जाॅच हेतु जाॅच समिति का गठन निम्नवत् किया गया है, जिसमें आयुक्त महोदय विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर- अध्यक्ष, जिलाधिकारी सोनभद्र-सदस्य, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र-सदस्य के रूप में नामित किया गया है। शासन द्वारा गठित जाॅच समिति के माध्यम से घटना/प्रकरण के समस्त पहलुओं की विस्तृत जाॅच करते हुए संस्तुति सहित 15 दिवस में जाॅच आख्या शासन को प्रेषित किये जाने की अपेक्षा की गयी है, उल्लेखनीय है कि घटना/प्रकरण का सम्बन्ध जनपद सोनभद्र से है अथवा उक्त घटना से सम्बन्धित साक्ष्य आदि का संकलन जनपद स्तर पर विभिन्न पक्षों की सुविधा के दृष्टिगत किया गया है, शासन के निर्देश के अनुपालन में उपरोक्त घटना की विस्तृत जाॅच में सहयोग हेतु जिलाधिकारी के स्तर से राजस्व विभाग से श्री आशुतोष कुमार दूबे, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति सोनभद्र) एवं पुलिस विभाग के स्तर से श्री कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र को नामित किया गया है, जो इससे सम्बन्धित साक्ष्य संकलन एवं बयान आदि की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए आख्या उपलब्ध करायेंगें। उक्त के क्रम में जनमानस को सूचित किया जाता है कि वर्णित उपरोक्त घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य लिखित अथवा मौखिक किसी भी कार्यदिवस में न्यायालय जिलाधिकारी सोनभद्र में नामित उपरोक्त अधिकारीगण के समक्ष उपस्थित होकर 30 जनवरी, 2023 सायं 04.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
——————————
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।