December 4, 2024 |

BREAKING NEWS

Uncategorizedउत्तरप्रदेशसोनभद्र

बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में ओबरा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत अनपरा में पन्नालाल जी मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल के अध्यक्षता में आहूत की गई ।

 बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में ओबरा विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत अनपरा में  पन्नालाल साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल के अध्यक्षता में आहूत की गई ।
मुख्य अतिथि के रूप में मा0 घनश्याम चंद खरवार साहब मुख्य जोन इंचार्ज लखनऊ/ प्रयागराज/ मिर्जापुर मंडल / पूर्व सांसद राज्यसभा व मा0अमरेंद्र बहादुर भारतीय साहब मुख्य जोन इंचार्ज प्रयागराज/ मिर्जापुर मंडल मा0 राजू गौतम साहब मुख्य जोन इंचार्ज प्रयागराज /मिर्जापुर मंडल रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 गुड्डूराम चमार साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, मा0 एड0 शशिभूषण साहब मण्डल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, मा0 पन्नालाल साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, मा0 सत्यनारायण जैसल साहब पूर्व विधायक मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,मा0 रामविचार गौतम साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, मा0 संजय गौड़ साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल।।
बैठक का सफल संचालन मा0 बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि घनश्याम चंद खरवार साहब ने कहा कि परम आदरणीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा के निर्देश पर गांव चलो अभियान के तहत प्रदेश के हर एक सेक्टर व बूथ तक पहुंच कर कार्यकर्ताओं को कैडर कैंप के द्वारा उनको मानसिक रूप से तैयार करके बहुजन मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय से जन्मे संतो गुरुओं महापुरुषों द्वारा चलाए गए मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमें पूर्ण रूप से तैयार होने की जरूरत है तभी हम बहुजन समाज में जन्मे संतों गुरुओं के सपनों को साकार कर सकते हैं और शोषित वंचित समाज को इस देश का हुक्मरान बना सकते हैं गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाने के लिए बाबा साहब ने भारतीय संविधान में उनको अधिकार देकर उनके मान सम्मान को सुरक्षित किया है इसलिए हमें सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व वाली सरकार बनानी होगी ।
सभा को संबोधित करते हुए मा0 अमरेंद्र बहादुर भारतीय साहब ने कहा कि आदरणीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के शासनकाल में अमन शांति कायम रहती थी और कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती थी गुंडे माफिया कोसों दूर भागते थे भ्रष्टाचार लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं पर कंट्रोल रहता था बहन बेटियां सुरक्षित थी कहीं भी किसी वक्त आ जा सकती थी किसान मजदूर युवा सभी के चेहरे पर मुस्कान रहती थी हमें पुनः सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के शासन को लाने की जरूरत है तभी भयमुक्त भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का चौमुखी विकास हो सकता है
अपने विचार व्यक्त करते हुए मा0 राजू गौतम साहब ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम आदरणीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ 15 जनवरी 2023 को देश भर में मनाया जाना है आयरन लेडी सुश्री बहन कुमारी मायावती जी ने संसद से लेकर प्रदेश तक में लोगों के हक अधिकार के लिए लड़ती रही है जिन्होंने कभी हार मानने का काम नहीं किया और दलित शोषित वंचित समाज को अधिकार दिलाने के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित कर दिया है हमें शपथ लेने की जरूरत है कि 2023 में होने वाले नगर निकाय आम चुनाव मैं अपने अधिक से अधिक चेयरमैन सभासद के प्रत्याशियों को जीता कर बहन जी के जन्मदिन का तोहफा देने की जरूरत है।
अध्यक्षता कर रहे मा0 पन्नालाल साहब ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है जो पिछड़ी समाज दलित समाज अल्पसंख्यक समाज के साथ सोची-समझी रणनीति के तहत छल करने का काम किया है और हमेशा गुलाम बनाए रखना चाहती है धन्य हो मान्यवर कांशीराम साहब जिन्होंने बड़े ही संघर्षों के साथ शोषित वंचित समाज को एक सूत्र में पिरो कर बहुजन समाज पार्टी जैसी प्लेटफार्म देने का काम किया जिसके के झंडे नीचे हम अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं पिछड़ी समाज के सबसे बड़े दुश्मन समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी हैं जो अपने शासन में हमेशा पिछड़ी समाज के अल्पसंख्यक समाज दलित समाज का वोट लेकर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का काम करते रहे ऐसी सरकारों को हमें उखाड़ फेंकने की जरूरत है सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में सरकार बनाने की जरूरत है तभी सर्व समाज दलित समाज अल्पसंख्यक समाज व पिछडे समाज के लोगों का कल्याण हो सकता है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग अविनाश शुक्ला ,प्रेमनाथ गौतम वीरेंद्र मौर्या ,देवीशरण भारती ,आशीष बागी, सरोज यादव ,संतोष जायसवाल,एड0 वीरेंद्र प्रधान, बलवंत रंगीला ,राजेश भारती ,अमन मौर्य, विक्रम पटेल ,रामअवतार चौहान ,अवधेश विश्वकर्मा प्रदीप पांडे, चुनमुन प्रधान, रामेश्वर आजाद अनिल मौर्या ,जमुना कुमार चौधरी, संतोष सागर, पवन प्रधान ,जनार्दन पटेल, बाबूराम प्रजापति ,नारद राव , धर्मेंद्र भारती ,कृष्ण कुमार गौतम ,शंकर प्रसाद , ,नारायण भारती , सुरेश भारती ,पप्पू सिंह, अरविंद भारती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16