बसंत पंचमी पर होगा मैहर धाम के प्रधान पुजारी का आगमन
विशाल भंडारा व भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन-सीताराम अग्रहरि
देश समाचार (सोनभद्र/ओबरा )। बिल्ली क्षेत्र के हंस वाहिनी नगर स्थित मां शारदा मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदा शक्ति पीठासीन परम् पूज्य गुरुदेव स्वामी श्री श्री 108 श्री देवी प्रसाद जी महाराज का आगमन हो रहा है। परम् पूज्य गुरुदेव के साथ मां शारदा शक्तिपीठ के प्रधान पुजारी पवन जी महाराज(दाऊ सरकार) का आगमन भी होना सुनिश्चित है। इसे लेकर नगर के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह बना हुआ है। वही मां शारदा मंदिर हंस वाहिनी नगर से जुड़े माँ शारदा सेवा परिवार के भक्तों ने बताया कि गुरु जी के आगमन के पश्चात ग्यारह बजे से भव्य भंडारा तथा सायं 7 बजे से आरती व गुरुवाणी का कार्यक्रम होगा। 27 जनवरी शुक्रवार की शाम आरती, भजन व गुरुवाणी तथा 28 जनवरी शनिवार की शाम तीन बजे से भव्य शोभायात्रा शारदा मंदिर से चूड़ी गली तक निकाली जाएगी। इसे लेकर स्थानीय शारदा मंदिर से जुड़े सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ताकि दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर सीताराम अग्रहरि, संत जी,वीरेंद्र सिंह बैरागी,तारकेश्वर केशरी, जेपी केशरी, राजेश केशरी,संतोष अग्रहरि, जय प्रकाश केशरी, सूर्यनारायण अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, उमा अग्रहरि, शिवजी अग्रहरि, लव कुश अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि,राकेश अग्रहरि(बबलू) आदि लोग मौजूद रहे।