बड़े ही हरसोल्लासके साथ रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस
शरीफ अहमद खान (संवाददाता)
देश समाचार (सोनभद्र/करमा) आजादी के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर जहां पूरा देश अमृत महोत्सव पर्व माना रहा है वहीं विकास खण्ड करमा के अंतर्गत पगिया में संचालित रज़ा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया के छात्रों द्वारा भव्य तरीके से प्रभात फेरी निकाला गया जो गली, मोहल्ला होते हुए राष्ट्रीय गीत और नारों से पूरा रास्ता गूंज रहा था। छोटे छोटे बच्चे राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए चल रहे थे जो देखने लायक था उसके बाद स्कूल प्रांगण में प्रबंधक हाफिज शरीफ खान व प्रधान बीडीसी स्वाभिमान संघ के जिलाध्यक्ष सरताज खान,अध्यापको द्वारा धवजारोहण किया गया। उसके बाद विद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल व उनके प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल विशिष्ठ अतिथि राजेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष करमा शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान प्रबंधक हाफिज शरीफ खान ने छात्रों को एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई और सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया संचालन प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मौर्य ने की इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री गोपाल सिंह वैध,मान सिंह मुख्तार अहमद,अब्दुल हकीम खान,हाजी शब्बीर खान,मुस्तकीम खान,अशोक पटेल रमेश चौहान,अध्यापक गण प्रमोद कुमार,रामप्रवेश मौर्य,संदीप कुमार,अरविंद कुमार,रामसेवक मौर्य,अभिसेक कुमार ,जामवंती मौर्या अर्चना कुमारी सुष्मिता मौर्य,पूनम शर्मा व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।