सुरेश यादव (संवाददाता )
देश सामाचार
चोपन/सोनभद्र फर्जी दस्तावजे तैयार कर फ्राड होने का मामला एक बार फिर सामने आया है। जिसको लेकर चोपन पुलिस ऐसे अपराध पर अंकुश पाने के लिए फ्राड जैसे अपराध में संलिप्त लोगो के धड़ पकड़ में लग चुकी है। इसी क्रम में स्थानीय थाने में फ्राड के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल हुई है।थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में बताया की मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना मिली की गुरमा मोड़ के पास काफी दिनों से फरार चल रहे कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षड्यंत्र के साथ धोखाधड़ी पूर्वक पूरे जनपद में फर्जी रिलीज ऑर्डर तैयार कर वाहनों को छुड़वाने वाले मामले में वांछित दो अभियुक्त अजीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 दशरथ निवासी नई बस्ती उरमौरा थाना रावटसगंज और विजेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र स्व दामोदर सिंह निवासी नई बस्ती अरौली चुर्क थाना रावटसगंज कहीं भागने के फिराक में है उसी निशानदेहि पर चोपन पुलिस मय फोर्स के साथ निकली और वांछित अभियुक्तको घेर कर गिरप्तार कर लिया। पकड़ा गया व्यक्ति फर्जी कुटरचित दस्तावेज तैयार कराकर जप्त वाहनों को छुड़वाने का कार्य करते थे। जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त को न्यायलय में पेस कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ साथ इंद्रजीत सिंह,अर्पित मिश्रा और जितेंद्र कुमार शामिल रहे।