ब्यूरोचीफ/देश सामाचार
सोनभाद्र
एनसीएल बीना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह के मार्गदर्शन में शीत लहर को देखते हुए एक बार फिर से ज़रूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया गया । इस बार समिति ने कॉलोनी में काम करने वाले 70 दैनिक मज़दूरों को कम्बल उपलब्ध करवाए गए ।
इस दौरान समिति ने सभी लाभार्थियों को ठंढ के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत दी और साथ ही महिला समिति की ओर से भविष्य में भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया ।
ग़ौरतलब है कि पूर्व में भी प्रेरणा महिला समिति, बीना क्षेत्र के आस-पास के जरूरतमंद लोगों ,दिहाड़ी मज़दूरों, घरों में काम करने वाली महिलाओं की समय समय पर मदद करती रही है । कार्यक्रम के दौरान समिति की अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं ।