December 8, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संस्थान ने हासिल की कई उपलब्धियां -के पी


ऑक्सजूलरी, रॉ वाटर की खपत, अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

 

मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)

देश समाचार (सोनभद्र/अनपरा ) रेनूसागर पावर डिवीजन स्थित आदित्य बिरला इंटर मीडिएट कॉलेज रेनूसागर प्रांगण में आयोजित 74 वे गणतंत्र दिवस समारोह में भारत माता के वीर अमर शहीदों को नमन व स्मरण करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने ध्वजारोहण किया तथा सामूहिक राष्ट्रगान के उपरांत सुरक्षा विभाग के प्रमुख कर्नल जयदीप मिश्रा ने मुख्य अतिथि को परेड का अवलोकन कराया ततपश्चात सुरक्षाकर्मियों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी I
मुख्य अतिथि ने खचाखच भरे कालेज प्रांगण में समारोह के साक्छी उपस्थित जन समूह को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कठिन एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संस्थान ने कई उपलब्धियां हासिल की है, संस्थान ने विश्वस्तरीय उत्पादकता एवं गुणवत्ता के क्षेत्र में नए नए मानक स्थापित किए हैं संस्थान द्वारा गत वर्ष 2022 में ऑक्सजूलरी पावर की खपत 7.7 4% रा वाटर की खपत 2.40 लीटर / Kwh तथा आयल की खपत 0.204 ml /kwh रहा जो कि अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है I इसके अतिरिक्त अपने यूनिट को सुरक्षा के मानदंडों को पूर्ण तरीके से लागू करने हेतु सी आई आई द्वारा प्लैटिनम अवार्ड प्राप्त हुआ तथा इसके साथ ही केमिकल लैब कोल सेक्शन ने आई एस ओ गुणवत्ता में NABL Accreditation प्राप्त किया, इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर मैनुफैक्चरिंग द्वारा रेनूसागर पावर डिवीजन को नेशनल अवॉर्ड फॉर मैन्युफैक्चरिंग कम्पेटिटिवेनेस में गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ है इस सभी उपलब्धि को हासिल करने के लिए संस्थान गौरवान्वित महसूस कर रहा है और इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं, मुख्य अतिथि ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में तकनीकी बदलाव एवं सुधार स्वाभाविक है इसके लिए हमारा संस्थान पूरी तरह से सक्षम है साथ ही साथ हमारा संस्थान सुरक्षा व पर्यावरण के प्रति सदैव सजग है , मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि हमारा संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आसपास एवं दूर-दराज के अभावग्रस्त गांव में ग्रामीणों के उत्थान के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है इसी क्रम में दिशिता महिला मंडल द्वारा भी समय-समय पर उल्लेखनीय कार्य किए जाते हैं, मैं इन सभी को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं अंत में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यो हेतु विभिन्न अवार्ड प्राप्त हुए हैं I इसी कड़ी में संस्थान में कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्यों के हेतु पुरस्कृत भी किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय व विभिन्न विभागों द्वारा झाकिया निकली गयी और उन्हें वरीयता के अनुसार पुरस्कृत भी किया गया ,कार्यक्रम समाप्त के पश्चात मुख्य अतिथि ने हॉस्पिटल जाकर डाक्टरों की उपस्थिति में मरीजों को फल वितरित किया I कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी तथा गायत्री भारद्वाज ने किया अंत में कार्यक्रम का समापन एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ I कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिशीता महिला मंडल की अध्यक्षI इंदु यादव , विभा शैलेश सिंह , संजय कुमार सिंह, शैलेश विक्रम सिंह ,गुलशन तिवारी,डॉक्टर अभय कुमार दुबे , परेश ढोले , मनु अरोरा, कुमार हर्षवर्धन, मनीष सिंह सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों के अध्यापक व प्रिंसिपल उपस्थित थे I

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16