नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र में सुबह दिनाँक 26/1/2023 को 74 वां गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में महाप्रबंधक श्री सईद ग़ोरी ने नीरज चोपड़ा स्टेडियम, गोरबी में ध्वजारोहण कर 74 वे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की ।
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र में सुबह दिनाँक 26/1/2023 को 74 वां गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में महाप्रबंधक श्री सईद ग़ोरी ने नीरज चोपड़ा स्टेडियम, गोरबी में ध्वजारोहण कर 74 वे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की ।
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)महाप्रबंधक ने सभी कर्मियों एवम हितग्राहियों को देश के 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और सभी से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मानने का आह्वान किया। महाप्रबंधक ने सवेरे खनिक मूर्ति के माल्यार्पण के पश्चात ब्लॉक बी क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों, और विभिन्न स्कूलों की मार्चिंग टुकड़ियों की सलामी भी ली.
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सईद ग़ोरी ने राष्ट्र को संविधान प्रदान करने में निर्णायक भूमिका निभाने वाले राजनेताओं, हमारे वीर स्वतंत्रता सैनानी एवं देश की सुरक्षा के जुटे जवानों का अभिनंदन किया. महाप्रबंधक, ब्लॉक बी ने ऊर्जा संरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, समग्र सामुदायिक विकास ,कर्मचारी कल्याण तथा स्वच्छ ऊर्जा व नवाचार के क्षेत्र में परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख भी किया । उन्होंने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में एनसीएल द्वारा सशक्त भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान गोरबी के सुरक्षाकर्मीयों द्वारा मार्च पास्ट एवं परियोजना के अंतर्गत आने वाले के सभी पांच स्कूल (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डी ए वी स्कूल, प्राथमिक विद्यालय गोरबी, सरस्वती शिशु मंदिर एवं राजर्षि विद्यालय) के बच्चों ने शानदार पी. टी., संस्कृतिक कार्यक्रम एवं परेड निकाल कर स्वतंत्र दिवस आयोजन में चार चांद लगा दिए. संस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत महाप्रबंधक द्वारा संस्कृतिक एवं शारीरिक कार्यक्रम में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया.
कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी श्री वी. के. सिंह , कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा-श्रीमती शहनाज़ गौरी, स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) श्रीमती सुमनलता डहरिया, स्टाफ अधिकारी(माइनिंग) श्री आर. श्रीराम, स्टाफ अधिकारी (सिविल) श्री ए. के. सिंह, स्टाफ अधिकारी(ई एवं एम ) श्री आर वी दूबे, स्टाफ अधिकारी(उत्खनन)एस.के.दास, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्री पुनीत वार्ष्णेय, समस्त जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई के प्रतिनिधि गण, एवं कर्मचारी शामिल थे.