नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का होगा आयोजन-मुख्य विकास अधिकारी
————————————————
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार की अध्यक्षता मेें आज विकास भवन सभागार में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देश के क्रम मे नेता जी सुभाष चन्द्र जयन्ती पर 23 जनवरी, 2023 को जनपद में पूर्वान्ह 11.00 बजे से कक्षा-8 से कक्षा-12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी जायेगी, मानव श्रृंखला में समस्त विभागांें के अधिकारी, कर्मचारी,एन0जी0ओ0, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाये। मानव श्रृंखला के समापन के समय सड़क सुरक्षा शपथ अनिवार्य रूप से ग्रहण करायी जाये, मानव श्रृंखला का आयोजन जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर किया जाये। मानव श्रृंखला बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त विभागों में से एक-एक अधिकारी को जनपदीय नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाये तथा स्थलवार नोडल अधिकारी जैसे जिला स्तर पर अपर जिलाधिाकरी, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नामित किया जाये। मानव श्रृंखला में प्रतिभागियों की अनुमानित संख्या का आकलन कर लिया जाये तथा कार्यक्रम के समापन के उपरान्त पुरस्कार हेतु सूचना उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्रा प्रातः 10.30 बजे निर्धारित स्थान पर पहुंच जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये, इसके लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किये। बैठक में ए0आर0टी0ओ0 श्री राजेश्वर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आर0पी0 यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी श्री विद्यादास, जिला क्रीड़ाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
——————————-
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।
——————————–