निदेशक(परियोजना) एनटीपीसी लिमिटेड श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना ने एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना का किया निरीक्षण
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)निदेशक(परियोजना) एनटीपीसी लिमिटेड श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना ने राष्ट्र की विशालतम विद्युत उत्पादन परियोजना एनटीपीसी-विंध्याचल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना ने अपने निरीक्षण के दौरान परियोजना के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस लेक पार्क फ्लावर शो ऊर्जा नायक द्वार, एफजीडी कॉमन फ़ैसिलिटी 3 एंड 4, एफजीडी यूनिट 12 एवं सीटीएम एरिया का दौरा किया तथा परियोजना के कार्यों से संबन्धित प्रगति की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि एनटीपीसी विंध्याचल राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र होने के नाते कार्य को उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा तथा निपुणता के साथ निष्पादन करें। भ्रमण के दौरान कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री जे के सेन गुप्ता, महाप्रबंधक(परियोजना) श्री दिनेश कुमार वशिष्ठ, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास के अतिरिक्त परियोजना के अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इससे पूर्व सूर्या भवन अतिथि गृह में कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोत्सिविनी नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फनी कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगण ने निदेशक(परियोजना) एनटीपीसी लिमिटेड श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य, वरिष्ठ सदस्या सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती अमिता भट्टाचार्य, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा उत्तरा महिला समिति श्रीमती नीलम सक्सेना का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सूर्या भवन अतिथि गृह में सभी महाप्रबंधकों के साथ इंट्रैक्शन मीटिंग भी की गई।
सर्वप्रथम निदेशक(परियोजना) एनटीपीसी लिमिटेड श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य, वरिष्ठ सदस्या सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती अमिता भट्टाचार्य, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा उत्तरा महिला समिति श्रीमती नीलम सक्सेना द्वारा नगर अनुरक्षण के सहयोग से एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस लेक पार्क मेँ आयोजित पुष्प, फल एवं सब्जी प्रदर्शनी का उदघाटन फीता काटकर कर किया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगणों की उपस्थिती में एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (इंटीग्रेटेड सिक्युर्टी सिस्टम) का उदघाटन किया गया साथ ही प्लांट का विजिट भी किया। इस दौरान प्लांट से संबन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर निदेशक(परियोजना) एनटीपीसी लिमिटेड श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य नें अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे आप सबके बीच उपस्थित होकर बेहद प्रसन्नता हो रही है । यह बड़े गर्व की बात है कि एनटीपीसी न सिर्फ विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है बल्कि यह अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुये अपनी परियोजनाओं/ स्टेशनों के आस-पास सकारात्मक वातावरण के निर्माण हेतु विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य भी कर रही है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है।
प्रस्थान से पूर्व निदेशक(परियोजना) एनटीपीसी लिमिटेड श्री उज्जवल कांति भट्टाचार्य, वरिष्ठ सदस्या सयुंक्ता महिला समिति श्रीमती अमिता भट्टाचार्य, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री प्रवीण सक्सेना एवं अध्यक्षा उत्तरा महिला समिति श्रीमती नीलम सक्सेना एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा सूर्या भवन अतिथि गृह के प्रांगण में पर्यावरण के प्रति वचनबद्धता स्वरूप वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री सुभाष चन्द्र नायक, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती श्रोत्सिविनी नायक, मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार, उपाध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फनी कुमार एवं अन्य महाप्रबंधकगण उपस्थित रहें।
शिक्षा गुप्ता
कार्यपालक