निदेशक(कार्मिक), एनसीएल ने बरगवां में दिव्यांगजनों के विद्यालय-सह-छात्रावास “आश्रय” का किया अवलोकन
एनसीएल निगाही क्षेत्र सीएसआर के तहत 10 करोड़ में बनवा रहा है “आश्रय”
ब्यूरोचीफ (देश सामाचार)
सोनभद्र
बुधवार को नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निर्देशक कार्मिक श्री मनीष कुमार ने कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत-डगा बरगवां में दिव्यांग छात्र व छात्राओं के लिए बनवाये जा रहे विद्यालय-सह-छात्रावास “आश्रय” का दौरा किया । श्री कुमार ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र आति शीघ्र पूरा करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
यह कार्य एनसीएल के निगाही क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत 10 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। “आश्रय” में दिव्यांग छात्र व छात्राओं के लिए विद्यालय एवं छात्रावास दोनो की ही व्यवस्था की जा रही है जिससे उनके शैक्षिक उत्थान एवं सर्वागीण विकास में मदद मिलेगी ।
इस परियोजना के तहत पहले चरण में 14 कमरों के छात्रावास, 5 कक्षाओं 5 प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, व्यायामशाला इत्यादि का निर्माण किया गया है। द्वितीय चरण में चाहरदीवारी , लिफ़्ट, अप्रोच सड़क सहित अन्य कार्य तेजी से किए जा रहे हैं ।
आश्रय में एक साथ 100 विद्यार्थियों की शिक्षा व रहने का प्रबंध है इसका निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात आगामी तीन वर्षों तक इसका रख-रखाव व संचालन, फर्नीचर, बिस्तर, बर्तन, किताबें, भोजन, शिक्षकों / कर्मचारियों के लिए वेतन इत्यादि की व्यवस्था एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत दिये गए 2 करोड़ रुपये से जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।
गौरतलब है कि एनसीएल वर्ष 2022-23 में 134.61 करोड़ के लक्ष्य से सिंगरौली परिक्षेत्र में माइनिंग कॉलेज कि स्थापना, चितरंगी में 10 हजार से अधिक घरों का विदयुतीकरण, 40 किलोमीटर सड़कों का निर्माण, दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण का वितरण, महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वच्छता पर जागरूकता व अन्य मदद, खेल संबंधी आधारभूत ढांचे का विस्तार तथा स्वास्थ्य संरक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य करेगी ।