बार सभागर कैम्प्स में भव्य कार्यक्रम के बीच दिलाई गई शपथ
मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विनीत सिंह व समारोह अध्यक्ष के रूप में यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी रहे मौजूद
देश समाचार (दुद्धी/ सोनभद्र)| दुद्धी बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुक्रवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई | सर्वप्रथम समारोह अध्यक्ष बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ,तत्पश्चात वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार सचिव दिनेश कुमार एडवोकेट , उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर ओमप्रकाश अग्रहरी व पवन कुमार दुबे ,उपाध्यक्ष दो वर्ष से ऊपर राकेश कुमार एडवोकेट व जसपाल सिंह एडवोकेट पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।तत्पश्चात एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह व चुनाव अधिकारी राम दुलारे गुप्त ने कोषाध्यक्ष पद पर राजेश रंजन जौहरी, सहसचिव प्रशासन पद पर धनश्याम यादव ,सहसचिव प्रकाशन पर यशवंत शर्मा, सहसचिव पुस्तकालय धरमवीर ,सदस्य गवर्निंग काउंसिल 10 वर्ष से ऊपर दुबेश प्रकाश ,प्रेम चन्द्र यादव ,रमेश चन्द्र, जमुना राम ,शन्नो बानो ,विपिन बिहारी तथा सदस्य गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर प्रदीप कुमार ,रेनू कुमारी, मनोज कुमार आजाद ,रामसागर ,पीयूष कुमार, आलोक सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता आपस में विचारो से अलग हो सकते है लेकिन उनमें मतभेद नहीं होना चाहिए समाज के अंतिम व्यक्ति को सस्ता व सुगम न्याय दिलाने में सदैव अपना योगदान देते रहना चाहिए।संविधान में जो कानून बने है उन नियमों से हमे चलना है।अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याएं है और इनका समाधान एकजुटता दिखाने से ही हो सकता है।न्याय पालिका एक ऎसी धरोहर है जहा आम लोगो को आसानी से न्याय मिल जाता है इसका हमे सम्मान करना चाहिए।समारोह अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता समाज एक ऎसा समाज है जहा लोग विश्वनीयता से कोरे कागज पर हस्ताक्षर बना कर चले जाते है , हमे उस विश्वास को निरन्तर बनाए रखना है। अधिवक्ताओं की कोई शुल्क निर्धारित नहीं होती अधिवक्ता वादकारियों से शुल्क लेकर या बिना लिए भी उन्हें न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं। अधिवक्ता समाज हर किसी के सेवा में तत्पर रहता है और लोगो की मदद करता है।इसी क्रम में अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव ,रामलोचन तिवारी , प्रभु सिंह कुशवाहा ,राजकुमार अग्रहरी व रामेश्वर राय ने अपने वक्तव्य रखे और अधिवक्ता हितों की बात की |कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता आशीष कुमार ने किया | अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने सभी अतिथियों का आभार जताया | इस मौके पर सोनभद्र बार के अध्यक्ष विनोद चौबे ,पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय , राजन चौधरी कुलभूषण पाण्डे , दिलीप पांडेय , डॉ लवकुश ,कासिम हुसैन ,डॉ गौरव सिंह ,सुरेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में अधिवक्ताबन्धु व अतिथिगण मौजूद रहे|