• नपा अनपरा मे निर्माण के 15 दिवस मे क्षतिग्रस्त हो गयी सडक व नाली।
• नपा अनपरा मे नाली व सडक निर्माण मे भ्रष्टाचार का आरोप, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग।
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)नगर पंचायत अनपरा के रेहटा मे सडक व नाली के कराये गये निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे ने जिलाधिकारी-सोनभद्र को पत्र भेजा है। भेजे गये पत्र मे बताया गया है कि नगर पंचायत अनपरा के रेहटा मे विष्णु यादव के घर से विष्णु दुबे के घर तक सी.सी सडक व कवर्ड नाली का निर्माण लगभग 12,53,267.00 रुपये की लागत से कराया गया है परन्तु कार्यदायी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे निम्न स्तर की सीमेन्ट व अन्य सामग्री प्रयोग किये जाने के कारण निर्माण के 15 दिवस के अन्दर ही सडक उखडने लगी है जो एक माह के अन्दर पुरी तरह से टुट जायेगी तथा नाली के उपर लगाये स्लैब पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये है उन्होने सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने तथा कार्य के सापेक्ष किसी तरह का भुगतान नही किये जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा को निर्देश जारी करने की मांग की है।