देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित एनसीएल के केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं ।
देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित एनसीएल के केंद्रीय कार्यक्रम में सीएमडी, एनसीएल श्री भोला सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों व हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं ।
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)इस अवसर पर श्री सिंह ने परेड का निरीक्षण किया । अपने संबोधन में सीएमडी एनसीएल ने देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता व राष्ट्र निर्माण में कंपनी की भूमिका का उल्लेख किया ।
अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने पर्यावरण संरक्षण, कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास, सिंगरौली परिक्षेत्र के समग्र उत्थान, स्वच्छ ऊर्जा तथा व्यावसायिक विविधिकरण जैसे अनेक क्षेत्रों में कंपनी की उपलब्धियों व भविष्य की कार्य योजनाओं को विस्तार से रखा ।
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक(वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री जितेंद्र मलिक , कम्पनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, बीएमएस से श्री आर के पाण्डेय, आरसीएसएस से श्री बी एस बिष्ट, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह, कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह तथा उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा , श्रीमती नम्रता कुमार , श्रीमती संगीता नारायण , श्रीमती शोभा मलिक , मुख्यालय के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मी, विद्यालयीन बच्चे, शिक्षक गण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।