दिशिता महिला मंडल ने 121 ग्रामीण महिलाओं, बच्चों को अन्नदान वितरण किया
देश समाचार (सोनभद्र/अनपरा )।हिण्डालको रेणुपावर की दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की टीम द्वारा ग्रामसभा कुलडोमरी के ग्राम बढ़हरा में मकर संक्राति के शुभअवसर पर अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन कर 121 ग्रामीण असहाय महिलाओं को अन्नदान व शाल वितरण किया गया है।
इसके पूर्व दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की अध्यक्षा श्रीमती इन्दू यादव ने सभी लाभार्थियों कों खुशियों के साथ पर्व मनाने की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर गामीणों को उपहार वितरित कर अपने संबोधन में कहा कि खुशिया बाटने से ही बढ़ती है। किसी भी त्यौहार को मिलकर मनाने की भारतीय परम्परा एंव संस्कृति रही है। इससे उस पर्व का महत्व व आनन्द दोनो ही बढ़ जाता है।
दिशिता महिला मंडल रेनूसागर ने इस अवसर पर मकर संक्राति का पर्व हर्षोल्लास से मनाने के लिए बडहरा गाॅव के 121 जरूरतमंद महिलाओं को चावल का थैला लाई, गुड़ एंव शाल प्रदान किया । साथ ही बच्चों को शर्ट व टी-शर्ट भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की सचिव ऋतु हर्षवर्धन, सहसचिव कविता श्रीमाली, व वरिष्ट सदस्याऐं विभा शैलेष सिंह, बबीता सिंह, सपना तिवारी, तपस्वनी नायक, आशा सैनी, ऋतु दबे, विभा सिंह, रमा सिंह, सविता चैबे व किरन श्रीवास्तव आदि सभी सदस्याऐं ग्रामीणो के बीच उपस्थित थी। उपहार पाकर सभी ग्रामीण परिवारो के चहरे खुशी से खिल गये और उन्होने हृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग का सहयोग सराहनीय रहा।