दिनांक 28 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत जुगैल में खुली बैठक का किया जाएगा आयोजन- उप जिलाधिकारी ओबरा
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)उप जिलाधिकारी ओबरा सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामसभा जुगैल परगना अगोरी तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र में दिनाँक 09.01.2023 को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुआ था l उक्त दिवस में ग्राम वासियों द्वारा सीलिंग भूमि का कृषि आवंटन करने के संबंध में मांग किया गया था, तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया था कि शीघ्र ही नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी l उक्त के क्रम में ग्राम प्रधान जुगैल/ अध्यक्ष भूमि प्रबंधक समिति के द्वारा आज पत्र दिनांक 17.01. 2023 को अवगत कराया गया है कि 28 जनवरी 2023 को जुबेल ग्राम पंचायत भवन में खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा l यह बैठक प्रातः 10:00 बजे से शुरू की जाएगी, बैठक में समिति के सामने उपस्थित होकर इच्छुक व्यक्ति /ग्रामवासी अपना आवेदन कृषि आवंटन के संबंध में प्रस्तुत कर सकता है l
जिला सूचना कार्यालय सोनभद्र द्वारा जनहित में जारी