देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय बृजेश पाठक जी का 06 फरवरी को एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। डिप्टी सीएम का 06 फरवरी को सुबह 11.45 बजे हिन्दुवारी तिराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा।
उसके बाद अपरान्ह 12.30 बजे जनपद एवं सत्र न्यायालय राबटर््सगंज सोनभद्र में आगमन होगा तथा बार एसोसिएशन सोनभद्र के पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, उसके बाद 03.00 बजे कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत चांचीकलां में जयप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा आयोजित श्री महालक्ष्मी यज्ञ, वनवासी आदिवासी सम्मेलन एवं दिव्यांगजन-वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शामिल होंगे, 03.45 बजे ग्राम व पोस्ट चतरवार में आचार्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज जी के पूज्य पिताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करेंगे, सायं 05.15 बजे जनपद के जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारीगण व विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे, 06.50 बजे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सोनभद्र में करेंगे।
इस आशय की जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने दी।