देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने सरस्वती शिशु मंदिर, सिंगरौली में शिक्षा प्राप्त कर रही कक्षा 11 की होनहार एवं जरूरतमन्द छात्रा कु॰ प्रियंका केवट का प्रवेश एवम छह माह का शिक्षण शुल्क रु॰ 9020 जमा किया ।
यह कार्य ज्योत्सना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह तथा उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण तथा श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के दौरान समिति की सचिव श्रीमती मंजू राठी तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती मोना मेहरा भी उपस्थित रहीं ।
छात्रा की पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए समिति ने यह कदम उठाया है । इस दौरान महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह ने छात्रा को ख़ूब मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया । गौरतलब है कि पूर्व में भी ज्योत्सना महिला समिति के सौजन्य से आस पास के विद्यालयों में बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए अनेक कार्य किए जाते रहे हैं ।