देश समाचार (सोनभद्र/डाला ) – डाला नगर पंचायत स्थित निजी कंपनी अल्ट्राटेक द्वारा सोशल कार्यों का भरमार देखते -देखते नगर वासियों की आँखे पथराने लगी । कारण कभी ऐसा विकास नगर वासियों ने देखा ही नही था ।
डाला बाजार नगर पंचायत के नाम से जाना जाने वाला स्थान कभी अपने आप मे गौरव महशुस कराता था। सीमेन्ट फैक्ट्री के नाम पर बिख्यात यह स्थान पर मानो ग्रहण सा लग गया हों। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चल रहे सीमेन्ट फैक्ट्री में कार्य कर रहे कर्मचारियों की जीवन सुदृढ ढंग से चल रहा था कि किन्ही कारण वश जेपी एसोसिएट्स को दे दी गयी । जब जेपी एसोसिएट्स यहां आयी उस समय विकास के नाम पर अधिकारी भी समस्याओं को सुना करते थे। लेकिन जैसे ही डाला में अल्ट्राटेक सीमेन्ट यूनिट का आगमन हुआ । यहां के जनता , इन्हें कीड़े मकोड़े लगने लगे।
नगर पंचायत में कोई हॉस्पिटल नही और जनहित के लिए कोई विशेष व्यवस्था नही। सामाजिक सुविधाएं उपलब्ध कराना कंपनी की जिम्मेदारी है । पर खाना पूर्ति के शिवाय कुछ नही। उसी क्रम में विद्यालय की बात करें तो जिन रास्ते से नगर वाशियों के बच्चे पढ़ने जाते है। वह जोखिम भरा है। धर्म के नाम पर भगवान का मंदिर बना जिसका सभी ने सम्मान किया वही ज्ञान का मंदिर जाने वाले को रास्ते मे पत्थर व ककड़ । इंटर कालेज में लगभग देखा जाय तो 99 % बच्चे स्थानीय नगर के निवासी है। आखिर इन बच्चों के लिए रास्ते को क्यों बनवाये निजी कंपनी।