जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के प्रभारी सचिव श सत्यजीत पाठक माननीय अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया
सोनभद्र देश समाचार :-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव प्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश के नेतृत्व में आज दिनांक 12.01. 2023 को स्वामी विवेकानंद की जयंती विश्व युवा दिवस के अवसर पर अपराहन 12:00 बजे डीएवी इंटर कॉलेज चुर्क मोड़ रावटसगंज सोनभद्र के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के प्रभारी सचिव श्री सत्यजीत पाठक माननीय अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया विधिक साक्षरता शिविर में श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी सेवानिवृत्त अध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित एवं प्रधानाध्यापक श्री अंकुर भाटिया आदि लोग उपस्थित हुए।
प्रभारी सचिव श्री सत्यजीत पाठक ने स्वामी विवेकानंद की 150 वी विश्व युवा दिवस के अवसर पर उपस्थित युवा बालकों से स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों एवं उनके आदेशों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया और कहा कि आप ही देश का भविष्य है उन्होंने कहा जैसे स्वामी विवेकानंद जी ने भारत का नाम पूरे विश्व पटल पर गौरवान्वित किया उसी प्रकार से आप सभी बच्चे प्रेरणा लेकर देश का नाम गौरवान्वित करें। अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के प्रभारी सचिव श्री सत्यजीत पाठक माननीय अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी सोनभद्र में उपस्थित लोगों के प्रति अपनी आभार प्रकट किया।