जिलाधिकारी के ग्राम समाधान दिवस में दिये गये निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत जुगैल में स्वास्थ्य शिविर एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभागा द्वारा लगाया गया शिविर
जिलाधिकारी के ग्राम समाधान दिवस में दिये गये निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत जुगैल में स्वास्थ्य शिविर एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विभागा द्वारा लगाया गया शिविर
——————————————-
सोनभद्र देश समाचार ब्यूरो)जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह द्वारा ग्राम पंचायत जुगैल में आयोजित ग्राम समाधान दिवस ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य सुविधा व राशन वितरण के मामले में आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया था, उक्त समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी को जुगैल गांव में शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त के क्रम में मुख्य चिकित्साधिकरी द्वारा आज ग्राम सभा जुगैल में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही दवाओं का वितरण भी किया गया, इसके साथ ही जिला पूर्ति विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों का चयन कर फार्म भरवाया गया, इसके साथ ही ग्रामीणों की यह शिकायत की राशन लेने हेतु काफी दूर जाना पड़ता है, के निस्तारण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी श्री गौरीशंकर शुक्ला ने कोटेदार को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए राशन वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे जनमानस को असुविधा का सामना न करने पड़ें।