मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (ब्यूरो)28 जनवरी, शनिवार,अजमेर राजस्थान,
दरगाह अजमेर शरीफ झालरा स्तिथि चिश्ती मंजिल अजमेर में आज ऑल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया ,प्रेस को संबोधित करते हुए सैय्यद मुहम्मद अशरफ किछौछवी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इण्डिया उलमा व मशाईख बोर्ड एवम चेयरमैन वर्ल्ड सूफी फोरम ने सभी को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैहि के 811वें उर्स की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह वह बारगाह है जहां से मुहब्बत का पैग़ाम आम होता है,यहां का संदेश ही मुहब्बत सबके लिए नफरत किसी से नहीं है जो यहां से निकलकर पूरे देश के हर कोने में फैल रहा है।
हज़रत ने कहा कि सूफिया लोगों के यकीन को मजबूत करते हैं क्योंकि जहां भरोसा है वहां मुहब्बत होती है और जहां मुहब्बत होती है वहीं शांति होती है जहां शांति है जहां यकीन मुहब्बत शांति है वहां खुदा है और जब खुदा है तो किसी और चीज की जरूरत नहीं बचती यही सच्चा मार्ग है ,उन्होंने कहा देश को इस समय इस संदेश की बहुत जरूरत है क्योंकि चंद लोग हमारे देश में नफरत का कारोबार कर रहे हैं उन्हें रोकने का तरीका सिर्फ मुहब्बत है,हजरत ने कहा कि देश का विकास हो इसके लिए शांति होना आवश्यक है अभी हमारा देश जी 20 की मेजबानी करने जा रहा है हम चाहते हैं कि क्योंकि भारत एक आध्यात्मिक गुरु के तौर पर विश्व पटल पर जाना जाता है तो सूफी विचार को भी इस आयोजन में सरकार शामिल करे ,देश के विकास के लिए इसकी भलाई के लिए सूफिया की तालीम पर अमल करने वाला ऑल इण्डिया उलमा व मशाईख बोर्ड हर वक्त काम करने को तैयार है अगर हुकूमत चाहती है तो हम इस काम में मदद कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड सूफी फोरम का आयोजन कर जिस तरह पहले पूरी दुनिया के सूफी स्कॉलर को आमंत्रित कर इस प्रेम के संदेश को आम करने का कार्य हमने किया है हम दोबारा से देश की फिजा बेहतर करने में मदद करने के लिए आयोजित कर सकते हैं।उर्स के मौके पर देश की तरक्की और अमन की दुआ करते हैं।
बोर्ड के महासचिव एवं दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन हाजी सलमान चिश्ती ने कहा कि उर्स के मौके पर हम पूरे मुल्क के लोगों को मुबारकबाद पेश करते हैं उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ देश का आध्यात्मिक मरकज है जहां से अध्यात्म का जाम बांटा जाता है जिसे पीने वाला नफरत के करीब भी नहीं जाता और उसके अमल से मुहब्बत आम होती है,हम सब हुजूर गरीब नवाज़ के संदेश मुहब्बत सबके लिए नफरत किसी से नहीं को लोगों तक पहुंचाने का काम करें ताकि देश में नफरत की कोई कारगुजारी सफल न होने पाए और हर तरफ शांति की फिजा बनी रहे।
उन्होंने कहा कि यह समय देश को आगे बढ़ाने का है न कि फिजूल के विवाद में पड़ने का लिहाजा आइए मुहब्बत के जाम पिएं और नफरत से तौबा करें।