देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा हेतु विभिन्न गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन एवं समर्थ पोर्टल की अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,आयोजित कार्यशाला में सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारभ किया गया, इस दौरान स्कूल के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत की सुन्दर व मनोहारी प्रस्तुति की, म्योरपुर ब्लाक की कु0 शिवानी (दृष्टि बाधित) द्वारा ‘‘मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू‘‘ और सनोज कुमार (दृष्टि बाधित) द्वारा माॅ सरस्वती जी की वन्दना व ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगो‘‘ देशभक्ति गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गयी, कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह है कि दिव्यांग बच्चों के जीवन में जो अच्छा हो सकता है, हम उसके लिए उनका बेहतर तरीके से सपोर्ट करें, जिससे कि उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो सके, उन्होंने कहा कि इस तरह के दिव्यांग बच्चों को हर तरह का सहयोग मिलना चाहिए, उन्हें कभी हीनभावना की नजर से नही देखना चाहिए और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए, उन्होंने कहा कि जनपद में जो बच्चें दिव्यांगता की श्रेणी में आते हैं, उन बच्चों के परिवारों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सभी विभाग मिल-जुलकर प्रयास करें, जिससे की उनका परिवार प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती विद्या, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
——————————
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।