ब्यूरोचीफ/देश सामाचार
सोनभद्र
उद्योग लगाने हेतु उद्यमी जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में अपना प्रस्ताव करें प्रस्तुत-जिलाधिकारी
———————————————-
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिति का आयोजन हुआ, उक्त शिखर सम्मेलन में जनपद में उद्योग लगाने हेतु उद्यमी व विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहें। जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स शिखर सम्मेलन में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि माह फरवरी,2023 में लखनऊ में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र मंें भी निवेश की संभावनाओं की तलाश एवं निवेशकों के प्रोत्साहन के लिए निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस शिखर सम्मेलन में सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन के लिए चलायी जा रही एम0एस0एम0ई0, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, कृषि, नवीनकरणीय ऊर्जा आदि से सम्बन्धित नीतियों की जानकारी निवेशकों/उद्यमियों को दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी अधिकारियों को विभागों से सम्बन्धितत अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए निर्देशित किया गया है तथा भविष्य में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग किये जाने के लिए आश्वासन दिया गया। सम्मेलन में जनपद की बड़ी औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि, उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, डी0एफ0ओ0 सोनभद्र,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र श्री आर0पी0 गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, उप निदेशक कृषि श्री ए0के0 गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधिगण, उद्यमी व व्यापारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।