जनता दल (यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शरद यादव जी को श्रद्धांजलि दी गई
देश समाचार (सोनभद्र /ब्यूरो)15 जनवरी 2023 जनता दल यू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री, मंडल मसीहा माननीय शरद यादव जी का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन चौधरी चरण सिंह सिंचाई डाक बंगला में रामभरोसे सिंह की अध्यक्षता एवम् संचालन अतुल प्रताप पटेल ने किया ! श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि शरद यादव लोकसभा में 1974 से लगातार सात बार तथा राज्यसभा में चार बार प्रतिनिधित्व किया ! माननीय शरद यादव 1979 में जबलपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव जीता देश में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर हमेशा जोरदार आवाज बुलंद किया पिछड़ों के लिए 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय वीपी सिंह सरकार में मंडल आयोग को लागू कराने में अग्रणी भूमिका रही तथा पूरे देश में मण्डल रथ लेकर मंडल कमीशन के लाभ को बताया माननीय शरद यादव जी भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा संसद से लेकर सड़क तक मुखर रहे देश के ज्वलंत मुद्दे पर हमेशा संसद में आवाज उठाते रहे हैं सभा में राजेंद्र सिंह पूर्व विधायक, चौधरी यशवंत सिंह, श्याम बिहारी यादव, आर के शर्मा, इंजीनियर गुलाब सिंह, प्रमोद यादव, मनीष त्रिपाठी, डॉक्टर लोकपति सिंह, हरिहर चौहान अमरेश पटेल, विजय शंकर यादव, एड पवन कुमार सिंह, श्री नारायण चौहान, अशोक जी, डॉक्टर कलीम, अमित सिंह पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल, कमला विश्वकर्मा, राधेश्याम चौबे, प्रदीप चौहान, रामचंद्र सिंह, फतेह मोहम्मद, महानंद सिंह, सुरेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे !