जनजातीय उत्सव का समापन समारोह 8 फरवरी 2023 को एनटीपीसी रिहंद के सोन शक्ति स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से आयोजित
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/बीजपुर) एनटीपीसी रिहंद द्वारा आयोजित जनजातीय उत्सव का समापन समारोह 8 फरवरी 2023 को सोनशक्ति स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से किया जाएगा, जिसमे मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री जयवीर सिंह, माननीय राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, श्री दया शंकरमिश्र दयालु एवं माननीय राज्यमंत्री, समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, उत्तर प्रदेश श्री संजीव कुमार गोंड होंगे। “सशक्त जनजाती सशक्त भारत” विषय को केंद्र बिन्दु रख कर जनजातीय उत्सव का आयोजन किया गया है। जिससे की स्वदेशी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बल मिलेगा ।
समापन समारोह के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमे प्रमुख रूप से राजस्थानी नृत्य, संथाली, ककसार गेंडी, घूमर, शैला इत्यादि नृत्यों का एवं विभिन्न लोक गीत भी गाए जाएंगे। साथ ही इस उत्सव में अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम भी होगे जैसे कठपुतली, रंगोली, चित्रकारी, बहरूपिया, आदिवासी खेल, आदिवासी पोशाक के साथ सेल्फी पॉइंट, सजीव चित्रण, झूले एवं स्वादिष्ट वयंजन के स्टाल भी उपलब्ध होंगे ।
यह जनजातीय उत्सव एनटीपीसी रिहंद, लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान, उत्तर प्रदेश और सेवा समर्पण संस्थान, चपकी के सहयोग से किया जा रहा है।