December 5, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण- विधायक भूपेश चौबे

सुरेश यादव (संवाददाता)

देश समाचार (चोपन/सोनभद्र )किसी भी खबर की प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए फैक्ट चेक की प्रणाली अपनाने का काम पीआईबी करती है। यह बातें सोनभद्र के ओबरा तहसील मुख्यालय स्थित मानस भवन में पत्रकारों और लाभार्थियों के बीच शुक्रवार को पत्र सूचना कार्यालय और सीबीसी लखनऊ के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने कही।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) वाराणसी के तत्वावधान में सोनभद्र जनपद के ओबरा में क्षेत्रीय पत्रकारों और भारत सरकार के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से वार्तालाप के आयोजन के दौरान श्री कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक एवं विकासात्मक रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस वार्तालाप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार की आंख और कान के रूप में कार्य करता है और प्रतिक्रिया प्राप्त करने व जमीनी स्तर पर योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में चिंताओं को दूर करने के लिए इस तरह का समन्वय आवश्यक है।
कहा कि यह वार्तालाप कार्यक्रम दो तरफा संवाद का माध्यम है और इस आकांक्षी जिले में ऐसे कार्यक्रम कराने का उद्देश्य यही है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा उठा सकें। तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि खबर की प्रमाणिकता की पुष्टि के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की प्रणाली अपनाई गई है। किसी भी तथ्य की पुष्टि करने के लिए पीआईबी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला को संबोधित करते हुए राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता लोकतंत्र की प्राण है। निर्भयता पूर्वक सच्ची व अच्छी पत्रकारिता करना आपका कर्तव्य है। आपकी रिपोर्ट सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अजय शेखर ने अपने क्षेत्र में पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका की सराहना की। उन्होंने एक मंच पर विधायिका, कार्यपालिका और पत्रकारों को एकजुट करने के लिए पीआईबी को धन्यवाद दिया।
खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल ने कहा कि सरकार और जनता के बीच मीडिया की भूमिका अहम है। इसलिए इसकी उपयोगिता और गंभीरता हमेशा बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने इस दौरान विकास खंड की विभिन्न योजनाओं की स्थिति को भी साझा किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकारों को लेखन शैली और ग्रामीण पत्रकारों की चुनौतियों के बारे में बताया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र खबरों के फॉलो अप के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के आंदोलन में पत्रकारिता महत्वपूर्ण हथियार रहा है। यह राष्ट्रीय और जनचेतना जगाने का माध्यम बना। पत्रकार साथियों को यह उद्देश्य आज भी बरकरार रखने की जरूरत है।
वरिष्ठ पत्रकार राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि आज की पत्रकारिता कई चुनौतियों से जूझ रहा है। ऐसे हालात में अच्छी, स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की समाज में जरूरत और बढ़ गई है।
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने कहा कि समय के साथ मीडिया के कार्यशैली में व्यापक बदलाव आया है। इंटरनेट के माध्यम से अब खबरें सेकेंड में पाठकों के पास पहुंच जाती हैं।
पत्र एवं सूचना कार्यालय, वाराणसी के प्रभारी और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने कहा कि पीआईबी की पहुंच राष्ट्रीय तथा प्रदेश की राजधानियों के पत्रकारों तक सीमित ना रह कर जिला तथा खंड स्तर पर कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों तक भी पहुंचा है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही पत्रकार कल्याण योजना के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस योजना के माध्यम से पत्रकारों को कार्य करते समय होने वाली दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। कोई भी पत्रकार सूचना और प्रसारण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर अपना विवरण भरकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है तथा इस योजना के बारे में समुचित जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सोनभद्र दूरदर्शन संवाददाता सुनील तिवारी ने किया।
ग्रामीण मीडिया कार्यशाला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने विचार को रखा।
इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 50 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। इसके पूर्व कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, पत्र सूचना कार्यालय और सीबीसी, लखनऊ के अपर महानिदेशक विजय कुमार, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ बाला लखेंद्र, खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल, लेखक अजय शेखर, पीआईबी वाराणसी के मीडिया एवम् संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं ने उनके जीवन में आए बदलाव की चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया, कमाल अहमद, संतोष मिश्रा, भोला दुबे, सुरेंद्र सिंह, शमशाद आलम, आलोक गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, महेश पांडे, अभिषेक पांडे, सद्दाम कुरैशी, अमलेश सोनकर, कृपा शंकर पांडे, सुनील सिंह, अशोक दुबे, राजवंश चौबे, नीरज पाठक, मोहम्मद आरिफ, बृजेश शुक्ला, जितेंद्र गुप्ता, पार्वती पांडे, समेत दर्जनों पत्रकारों की मौजूदगी रही।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16