छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूमिका महत्वपूर्ण —- के. पी.
आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुसागर का 42वां वार्षिकोत्सव
आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुसागर का 42वां वार्षिकोत्सव
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/अनपरा ) हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न प्रेक्षागृह में, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुसागर का 42वां वार्षिकोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में हिंडालको रेणुसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड व विद्यालय के अध्यक्ष के. पी. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यादव ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही उन्होंने परिश्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिकतम सफलता प्राप्ति के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक व रेणुसागर के एचआर-हेड शैलेश विक्रम सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों में व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ आत्मबल भी बढ़ता है। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या बिद्या चैटर्जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत में प्रस्तुत नटराज वंदना ने सभी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक सुनहरे कल की ओर” विषय पर आधारित था जिसके अंतर्गत भारत-पाक विभाजन की विभीषिका से संबंधित नृत्य-नाटिका दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इसके अंतर्गत प्रस्तुत छाया-नृत्य, तू दिखे ना, मुर्शिद खेले होली, गजानन-गणपति, जाग उठी उषा आदि मधुर सूफी गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने सभी दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर विभा सिंह, संजय कुमार, गुलशन तिवारी, सुदीप्तो नायक, परेश ढोले, हितेन्द्र झा, आरके सैनी, आरसी पाण्डेय सहित भारी संख्या में गणमान्य अतिथि एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रचना श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में लगभग 200 छात्र-छात्राओं की सामूहिक भागीदारी रही। विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ एके द्विवेदी के अनुसार कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।