चोपन में हुआ टैक्स ऋषि कार्यालय का शुभारंभ कर संबंधित अनेक सेवाएं मिलेंगी एक छत के नीचे
सुरेश यादव(संवाददाता)
देश समाचार (चोपन/सोनभद्र) बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर चोपन नगर में कर संबंधित अनेक सेवाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टैक्स ऋषि कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक कृष्ण लाल भाटिया द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर चोपन में पले बढ़े, यहां से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने वाले टैक्स ऋषि के अधिष्ठाता शशांक भाटिया ने कहा कि चोपन उनकी जन्म एवं कर्मभूमि रही है। यहां के कर दाताओं को कर संबंधित विभिन्न रिटर्न भरने एवं इससे संबंधित विविध समस्याओं के समाधान हेतु अन्यत्र अंचलों में भागदौड़ करनी पड़ती है जिससे मानसिक तनाव के साथ ही आर्थिक क्षति भी होती है।कर दाताओं की सुविधा के लिए ही चोपन में टैक्स ऋषि कार्यालय खोला गया है जहां लोग कर संबंधित एक दर्जन से अधिक सेवाओं का लाभ एवं इससे संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु परामर्श ले सकेंगे।
इस अवसर पर शशांक को स्नेहिल आशीर्वाद देने हेतु उसके गुरुजन, परिजन, गणमान्य नागरिक,व्यापारी गण, राजनैतिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार सहयोगी एवं मित्रगण उपस्थित रहे।