देश समाचार (सोनभद्र/डाला )- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई से पुलिस की संयुक्त टीम ने एक वांछित आयुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई से पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा वांछित/ वारण्टी / पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहें अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चोपन थाना के अंतर्गत मु0 नं0 690 / 2022 अ०धारा घरेलू हिंसा, थाना चोपन, मा० न्या० सी०जे०एम० जनपद सोनभद्र राधा बनाम हिरा से सम्बन्धित अभियुक्त हीरा सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र रामजग निवासी डाला चढाई को गिरफ्तार कर मा० न्या० भेजा गया
इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत, डाला चौकी इंचार्ज अरविन्द कुमार गुप्ता , हे0का0 शोएब खां शामिल रहे।