गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई देश के वीर सपूतो की एक झलक
आलोक सिंह ( देश सामाचार)
सोनभद्र
रॉबर्ट्सगंज के गुरुनानक इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में विद्यालय के बच्चों के द्वारा अलग अलग देश गीत ,सरहद पे लड़ रहे हमारे देश के वीर सपूतो की झलक बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई जिसको देखकर सभी की आंखे नम हो गई।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज हम 74वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है, और हम सब के लिए सम्मान की बात होगी । हर साल हमारे देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भारतीय इतिहास में विशेष स्थान रखता है। 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में हम बहुत ही उत्साह और गर्व के साथ मनाते हैं।
जैसा की हम सभी को पता है कि भारतीय संविधान 26 जनवरी 19 को लागू किया गया था। तब से आज तक सभी भारतीय हर साल गणतंत्र दिवस मनाते हैं। हालांकि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजादी मिल गई थी, लेकिन कोई राष्ट्रीय संविधान नहीं था। काफी विचार-विमर्श के बाद बाबा साहेब भीम राव अंबेडर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था जिसका काम भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करना था। बाबा साहेब अंबेडर की समिति ने जो संविधान तैयार किया उसे संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया और इसे देश में 26 जनवरी 1950 से लागू कर दिया गया।इस कार्यक्रम् में उपस्तिथ विद्यालय के प्रबंधक ,प्रधानाचार्य,शिक्षकगण,बच्चे तथा अभिवावक,और विद्यालय कमेटी के लोग उपस्थित रहें।