गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2023 को समारोह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्रा (वि0/रा0) के अध्यक्षता में हुई बैठक
मुहम्मद इमरान(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)
कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्रा (वि0/रा0) के अध्यक्षता में दिनांक 17.01.2023 हुई बैठक में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2023 को समारोह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, स्कूली बच्चों के साथ ही जनपद के नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाये। इस दौरान कोविड-19 के गाइड लाइन पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्रा (वि0/रा0) द्वारा गणतंत्र दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में तय किये गये कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 08.15 बजे लोक निर्माण विभाग अतिथिगृह के सामने नेहरू पार्क शहीद स्मारक पर डाॅ0 अर्जूनदास केशरी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा, जिसके संयोजक-अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सोनभद्र होंगें, 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान तथा संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कार्यक्रम का आयोजन होगा, 09.15 बजे तियरा स्टेडियम में क्रास कंन्ट्री रेस कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी रावर्टसगंज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा तथा प्रतिभागियों को उप जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा, जिसके संयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी होंगें, 9.30 बजे पुलिस लाईन चुर्क में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें, जिसमें प्रातः10.00 बजे से शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्रधानाचार्य के संयोजकता में, 10.30 बजे शिक्षण संस्थाओं में खेल-कूल साईकिल रेस का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्रधानाचार्य के संयोजकता में, मध्यान्ह 12.00 बजे जिला चिकित्सालय सोनभद्र में मरीजों को फल वितरण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर गोष्ठी आयोजित होगी, मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के संयोजकता में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। ऐसे ही अपरान्ह 01.00 बजे ग्राम परासी दूबे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 महादेव चैबे के स्मारक पर माल्यार्पण जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक द्वारा तथा उप जिलाधिकारी सदर, जिला उद्यान अधिकारी, खान अधिकारी स्वयंसेवी श्री चन्द्रकान्त शर्मा के संयोजकता में किया जायेगा। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में सभी नगर निकायों में मलीन बस्तियों का साफ-सफाई कार्यक्रम, अधिशासी अधिकारी/ जिला सूचना अधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा के संयोजकता में होगा। स्वर्ण जयन्ती चैराहे पर लाउडीस्पीकर की व्यवस्था जैसे राष्ट्रीय गीतों का प्रसारण होगा, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति राबर्ट्सगंज/उप जिलाधिकारी सदर सोनभद्र की संयोजकता में होगा, मुख्य चैक राबर्टसगंज पर लाउडस्पीकर की व्यवस्था जिससे राष्ट्रीय गीतो का प्रसारण किया होगा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा किया जायेगा।