

देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)26-01-2023 गणतंत्र दिवस/ सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया विद्यालय पंडित परमेश्वर प्रसाद मिश्र उत्तर माध्यमिक विद्यालय बमरौली तेंदू के कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रशिया, प्रियंका नीति ने सरस्वती वन्दना को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया, देशभक्ति डाँस, भाषण, भी बच्चों ने किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने संविधान के महत्व को बताते हुए संविधान के अनुसार चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और तिरंगें झन्डे को किस तरह से सम्मान देना चाहिए उसके विषय मे भी बताया स्कूल के शिक्षक/शिक्षिका संदीप कुमार, सृष्टि सिंह दीपा सिंह, ने बच्चों के प्रस्तुति करण का जो गुण सिखाया देखते नायक था वहाँ पर दर्शनार्थी के रूप मे गाँव के अभिभावक भी थे, परदेशी, सुदामा, आयुबखान आदि मार्जिन लोग उपस्थित थे।



