खेलकूद के माध्यम से छात्रावासों में सकरात्मक वातावरण का होता है निर्माण – प्रो. अनुपम नेमा
देश समाचार (सोनभद्र/वाराणसी)काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास में विश्वविद्यालय के 108वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे अंतर-छात्रावास खेल, साहित्य एवं संस्कृति महोत्सव में दूसरे दिन वॉलीबाल एवं बैडमिंटन के मैच आयोजित किये गए।
दूसरे दिन वॉलीबॉल मैचों का शुभारंभ विधि संकाय के प्रो. जे.पी. राय ने किया। उन्होंने प्रतिभागीयों को शुभकामनाएं संप्रेषित की। प्रतियोगिता के पहले दिन दो सत्रों में खेल का आयोजन हुआ। पहले सत्र में आयोजित वॉलीबाल मैचों में पहला मैच भगवानदास छात्रावास व गुर्टू छात्रावास के बीच हुआ जिसमें भगवानदास छात्रावास की जीत हुई। दूसरे मैच में बिरला छात्रावास की जीत हुई।
दूसरे सत्र में पुरुषों एवं महिलाओं के सिंगल्स व डबल्स बैडमिंटन खेलों का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने किया, सत्र की विशिष्ट अतिथि शरीरिक शिक्षा विभाग की वरिष्ठ प्रो. सुषमा घिल्डियाल रही। प्रो. नेमा ने छात्र- छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि पुरुषों के छात्रावास में महिलाओं के मैच भी आयोजित किये जा रहे हैं, यह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिवेश में हो रहे बेहतरी का द्योतक है। सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास की पहचान हमेशा से अनुशासन प्रिय, बेहतरी और बदलाव लाने वाले छात्रावास के तौर पर रही है। इस अवसर पर प्रो. सुषमा ने कहा कि मैंने सरदार पटेल छात्रावास के संरक्षकों और विद्यार्थियों को अपने छात्रावास को उत्कृष्ट बनाने के लिए सदैव प्रयासरत देखा है। छात्रावास में आयोजित हो रहे खेल प्रतियोगिता से ना सिर्फ यहाँ का वातावरण बेहतर बनेगा बल्कि इससे बाकी छात्रावास भी प्रेरणा लेंगे। दूसरे सत्र में आयोजित बैडमिंटन मैचों के क्रम में पहला मैच महिला एकल न्यू पीएचडी गर्ल्स छात्रावास व भारतेंदु छात्रावास के बीच हुआ जिसमें न्यू पीएचडी गर्ल्स छात्रावास की जीत हुई। दूसरा मैच महिला युगल का कामकाजी महिला छात्रावास व त्रिवेणी (गोदावरी) छात्रावास के बीच हुआ जिसमें त्रिवेणी (गोदावरी) छात्रावास की टीम विजेता बनी। तीसरा मैच पुरुष एकल का ब्रोचा छात्रावास व मूना छात्रावास के बीच हुआ जिसमें ब्रोचा छात्रावास की जीत हुई। चौथा मैच पुरुष एकल का भाभा छात्रावास व डालमिया छात्रावास के बीच हुआ जिसमें डालमिया छात्रावास की जीत हुई।
इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल छात्रावास के संरक्षक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम के तीसरे दिन दिन 25 जनवरी को वॉलीबाल सेमीफाइनल एवं महिला बैडमिंटन के सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे। इसके अलावा साहित्यिक प्रतियोगिताओं में निबंध, कविता पाठ, भाषण, वाद-विवाद व क्विज़ का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न छात्रावासों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि इन खेल, साहित्यिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों के जरिये विभिन्न छात्रावासों के छात्र-छात्राओं के बीच बेहतर समन्वय बनेगा। इस अवसर कार्यक्रम में डॉ. बाला लखेंद्र, डॉ. ओनिमा रेड्डी, डॉ. कनुप्रिया, डॉ. चिन्मय रॉय, डॉ. विकास, डॉ. रत्न शंकर मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार सिंह डॉ. शैलेश, डॉ. गीतांजलि समेत विश्वविद्यालय के अनेक विधार्थी मौजूद रहे।