खाध् एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने किया वार्ड 45 मे डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सीवरेज लाइन का शिलान्यास
6 किलोमीटर लम्बी होगी सीवरेज लाइन
सीवरेज लाईन से जमना नगर विस्तार, कबीर कालोनी व सुशील पुरा के वासियों को गन्दगी, बदबू की समस्या से निजात मिलेगी-
मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (जयपुर/ब्यूरो),22 जनवरी। खाध् एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को जमना नगर विस्तार व कबीर कालोनी और सुशीलपुरा के निवासियों के लिए डेढ़ करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली 6 किलोमीटर लम्बी सीवर लाइन का शिलान्यास किया।
सीवर लाइन की आधारशिला रखते हुए श्री खाचरियावास ने कहा कि इस क्षेत्र में जब कच्चा नाला बहता था, व पानी के बहाव से लोगों के धर गिर जाते थे, तब छात्र होते हुए भी वे इस क्षेत्र में लोगों को उजड़ने से बचाने के लिए आते थे, व जेडीए और सेना ने प्रयास किए कि गरीब लोगों की कालोनियों को हटा दिया जाये लेकिन क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर उन्होंने आवाज उठाई व न केवल इस इलाके को बसने मे मदद की बल्कि क्षेत्र मे सड़कें, बिजली, पानी, स्कूल, डिस्पेंसरी आदि समस्याओं का हल करवाया।
उन्होंने कहा कि जब कोई जन प्रतिनिधि साफ नीयत से जरुरतमंदों की मदद करता है, उनके आंसू पौंछने का कार्य करता है तो उसका पुण्य प्रताप परमात्मा से मिलता है व तब न केवल जनता की आवाज सुनी जाती है बल्कि उनकी समस्याओं के हल के रास्ते खुलते हैं।
श्री खाचरियावास ने उपस्थित क्षेत्रवासियों से अपील की कि सीवर लाइन बनने के बाद उसकी जांच हो जाने व सड़क बन जाने के बाद ही उपयोग में ले ताकि फिर बार बार मरम्मत की जरूरत न पड़े।
इस अवसर पर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने समारोह में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस सीवर लाइन का निर्माण प्रभावी मोनिटरिंग से रिकॉर्ड समय में अच्छी गुणवत्ता के साथ करवायें व हर गली में सीवर लाइन चैम्बर हो यह सुनिश्चित करें ।
इस मोके पर जेडीए व नगर निगम के अधिकारी सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।
मोतीलाल वर्मा
उप निदेशक, जन सम्पर्क।