December 8, 2024 |

BREAKING NEWS

उत्तरप्रदेशसोनभद्र

क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना माँची पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत की गयी सघन कांबिंग ।

सोनभाद्र

थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में तथा थाना करमा पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में मय पीएसी की गयी सघन काम्बिंग –*

जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक-07.01.2023 को क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारु दिवेद्धी के नेतृत्व में थाना माँची पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम उजियारी व तदुंदाही के जंगलों में सघन काम्बिंग की गयी । इसके अतिरिक्त थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत में, थाना करमा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बंदरदेवा व करकी के जंगलों में मय पीएसी सघन काम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।

Desh Samachar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close

Fatal error: Cannot redeclare tie_popup_search_html() (previously declared in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php:16) in /home2/deshsamachar/public_html/wp-content/themes/jannah/templates/popup.php on line 16