क्रांतिकारियों की किताबें अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाएं-आनन्द शहीदों का दर्जा मिले क्रांतिकारियों को-दयालु
देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती और ठाकुर रोशन सिंह जी की जयंती मनाई गई अध्यक्षता कर रहे आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि क्रांतिकारियों पर 1 दिन की राष्ट्रीय स्तर की छुट्टी हो और क्रांतिकारियों की किताबें अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाए और क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा मिले यह हमारी प्रमुख मांग है भारत सरकार से क्रांतिकारियों के जीवनी पर सभी ने प्रकाश डाला उद्देश्य रहा कि क्रांतिकारियों की किताबें अनिवार्य रूप से जब पढ़ाई जाएंगे तब जाकर कहीं सही मायने में विचार फैलेगा और लोगों को देशभक्ति की प्रेरणा मिल सकेगी संचालन राधेश्याम भारती प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता शिबू सेख, एडवोकेट सरिता देवी, जिला संगठन मंत्री दिनेश केसरी , नगर अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, नगर महासचिव पारसनाथ चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे