कृति महिला मंडल ने मकर संक्रांति पर पिड़रताली की पाठशाला में वितरित की स्टेशनरी किट एवं मिठाई
*कृति महिला मंडल ने मकर संक्रांति पर पिड़रताली की पाठशाला में वितरित की स्टेशनरी किट एवं मिठाई*
देश समाचार सोनभद्र/सिंगरौली)नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल ने मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मुहिम प्रयास की शाखा ज्ञान ज्योति के अंतर्गत ग्राम पिड़रताली की शासकीय माध्यमिक शाला में अध्ययनरत 115 विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट, कॉपी, पेन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर इत्यादि दिया । इसके साथ ही बच्चों में मकर संक्रांति के उपलक्ष में चूड़ा, गुड़, तिलकुट, लड्डू ,ग्लूकोस बिस्कुट इत्यादि भी वितरित किये गये ।
कार्यक्रम का आयोजन कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ,श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम के संचालन में कल्याणी महिला समिति, ब्लॉक बी की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उपस्थित लोगों को महिला मंडल के कार्यों से अवगत कराया ।
ग़ौरतलब है कि कृति महिला मंडल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की ज्ञान ज्योति शाखा के अंतर्गत जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा के लिए अनेक कार्य करती आ रही है। इसके पूर्व भी महिला मंडल ने बिरकुनियां व कठास गांव में आंगनवाड़ी और विद्यालयों में यूनीफार्म, पुस्तक, कापी , जूते , टोपी व अन्य सामग्री का समय- समय पर वितरण किया है।