मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल ने अपनी बहूद्देशीय मुहिम “प्रयास” की शाखा “पंख” के अंतर्गत ग्राम-पिड़रताली में स्थित आंगनवाड़ी में निःशुल्क सिलाई केंद्र की शुरुआत की है ।
महिला सशक्तिकरण को समर्पित यह कार्य कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा, श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण एवं श्रीमती शोभा मलिक के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।
महिला मंडल द्वारा संचालित इस केंद्र में 20 युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी जीवन जीने के लिए तैयार किया जाएगा ।
केंद्र में प्रशिक्षण को सुचारु रूप से चलाने के लिए दो सिलाई मशीनें एवं 5 सिलाई किट दी गयी हैं । प्रत्येक सिलाई किट में कैंची, विविध रंगों के धागे, सुई ,टेप ,चाक, कपड़े ,पेपर इत्यादि शामिल हैं । इसके साथ ही ₹4000 मासिक वेतन पर एक प्रशिक्षिका की नियुक्त भी की गई है ।
यह सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 महीने तक चलेगा । इसके उपरांत सभी युवतियों को कृति महिला मंडल की ओर से एक प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा । यह कार्य एनसीएल खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार की देख रेख में सम्पन्न हुआ । शिविर के उदघाटन के दौरान उपस्थित महिला प्रशिक्षुओं एवं ग्राम वासियों को मिठाई के पैकेट वितरित किए गए।
गौरतलब है कि कृति महिला मण्डल अपनी बहुद्देशीय मुहिम प्रयास की तीन अलग अलग शाखाओं “जीवन से मैत्री” , “पंख” व “ज्ञान ज्योति” के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र में स्वास्थ्य, ,स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण ,कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण, बाल पोषण तथा बाल शिक्षा की दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है | पिंड़रताली के पूर्व कृति महिला मण्डल ने “प्रयास” के तहत बिरकुनियां व कठास ग्राम में अनेक जन-कल्याणकारी कार्य किए हैं ।