सुरेश यादव (संवाददाता)
देश समाचार (चोपन/सोनभद्र) स्थानीय काली मंदिर के समीप नाई समाज के द्वारा 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। समारोह आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर समाज के लोगो द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में नगर अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों को न्याय व सम्मान दिलाने के लिए संघर्षरत रहने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर किसी परिचय के मोहताज नही है। वे गरीबों, शोषितों, दबे-कुचले लोगों के रहनुमा थे। आज उनके पद चिह्नों पर चलकर उनके बताए मार्गों का अनुसरण करने की आवश्यकता है। बैठक में मंगलवार को काली मंदिर परिसर में 11 बजे समारोह आयोजित कर धूमधाम से उनकी 99वीं जयंती मनाने का निर्णय लिया गया।