देश समाचार (सोनभद्र/ब्यूरो)। जिले के सभी साधन सहकारी समिति एवं उपभोक्ता समितियों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। कहीं निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन किया गया तो कहीं मतों की गणना कराते हुए चयन हुआ। अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले सदस्यों का भी चयन किया गया। वहीं दुद्धी लैम्पस में विरोध के चलते रविवार को चुनाव नहीं हुआ। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज नगर सहकारी समिति परराबर्ट्सगंज से सटे साधन सहकारी समित सजौर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव हुआ। यहां तनाव की स्थिति को देखते हुए उप जिलाधिकारी रमेश कुमार की मौजूदगी में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ। जहां मतदान के जरिए बस 2 मत पाकर पराजित हुए कमला पांडे तो वही 4 मत पाकर 2 मतों से अध्यक्ष पद पर जगत मोहन मिश्रा और उपाध्यक्ष पद पर विवेक चौबे निर्वाचित हुए। यहां सुरक्षा व्यवस्था में फोर्स तैनात रही। इस मौके पर ईश्वर प्रसाद, सुशील पाठक, पवित मौर्य, राजेंद्र, अखिलेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ,नई बाजार चौकी इंचार्ज श्रीकांत राय, सूरज मिश्रा, हृदय नाथ मिश्रा, विमलेश पांडेय प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Related Articles
ग्रेटर नोएडा में दिनांक 4 जनवरी 2025 सत्युग घोषणा के अवसर पर आयोजित तीनदिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का होगा आयोजन
January 4, 2025