मुहम्मद इमरान बख्शी (चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/ रेणुकूट)। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के छात्र लक्ष्य मौर्या ने दिनांक 20 व 21 जनवरी को आदित्य बिड़ला स्कूल समूह द्वारा एबीपीएस, नागदा में आयोजित राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता -2023 के अन्डर 14 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर हिण्डाल्को संस्थान के साथ-साथ विद्यालय परिवार को भी गौरवान्वित किया है।
प्रतियोगिता प्रथम चरण में आदित्य बिड़ला स्कूल समूह के सभी विद्यालयों को चार समूहों में विभक्त कर अन्डर 14 वर्ग व अन्डर 17 वर्ग में आयोजित की गई जिसमें आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट के लक्ष्य मौर्या ने अन्डर 14 वर्ग में व ओम चौबे ने अन्डर 17 वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में विजयी लक्ष्य मौर्या ने अन्डर 14 वर्ग में पूरे आदित्य बिड़ला स्कूल समूह के 19 विद्यालयों के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिण्डाल्को संस्थान के मुखिया एन. नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल, खेल प्रभारी शिक्षिका मीरा जायसवाल के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने छात्र व माता-पिता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।