मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)रविवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटिड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत कोहरौल गांव में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया । इस दौरान आस पास के कुल 104 ग्रामीणजन लाभान्वित हुए ।
शिविर के दौरान ज़रूरतमन्द लोगों की आखों की नि:शुल्क जांच की गयी और उनके चश्मे का नंबर दर्ज़ किया गया । जल्द ही इन लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया जायेगा ।
शिविर के दौरान कुछ अन्य बीमारियों वाले लोग भी आए जिन्हें आगे के इलाज के लिए नेहरू शताब्दी चिकिसालय रेफर किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री राजीव सिंह,स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पी के श्रीवास्तव , क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुदीप्त अधिकारी , नोडल अधिकारी, सीएसआर श्री देवेश सिंह , प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह व अन्य सदस्याएं, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से ऑप्टीशियन तथा स्थानीय प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे । गौरतलब है कि पूर्व में भी एनसीएल बीना क्षेत्र कि ओर से इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित होते हैं ।