*जनवरी माह में उत्पादन, प्रेषण व अधिभार में एनसीएल का बेमिसाल प्रदर्शन*
मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) उत्पादन एवं प्रेषण में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और इसी कड़ी में एक और मुकाम हासिल करते हुए एनसीएल ने बिजली घरों को चालू वित्त वर्ष में 100 मिलियन टन से अधिक कोयला प्रेषित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है । एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी माह के अंत तक बिजली घरों को 100.81 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है। कंपनी अपना कुल प्रेषण का 90% से अधिक कोयला बिजली घरों को देकर देश की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति में अहम योगदान निभा रही हैं।
कोयला उत्पादन में शानदार प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने अभी तक 10.40% की वार्षिक वृद्धि के साथ 108.67 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है।
कोयला प्रेषण में भी एनसीएल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अभी तक 8.08 % की भारी बढ़त के साथ अपने सभी ग्राहकों को 112.01 मिलियन टन कोयला प्रेषित किया है।
कंपनी के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर, सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह व कार्यकारी निदेशक मण्डल ने देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में जुटे एनसीएल कर्मियों को इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी और देश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने में एनसीएल की प्रतिबद्धता को दोहराया है।
खुली खदानों में एक महत्वपूर्ण घटक ‘अधिभार हटाव’ में भी एनसीएल ने इस बार नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और चालू वित्त वर्ष 2022-23 में एनसीएल ने 410 मिलियन क्यूबिक मीटर के लक्ष्य के सापेक्ष 26.28% की शानदार वार्षिक वृद्धि के साथ अब तक 371.93 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है। एनसीएल ने जनवरी माह में एक दिन के अधिभार हटाने में कई एतिहासिक आंकड़े पार किए हैं।
एनसीएल कोयला उत्पादन के साथ साथ वित्तीय मानकों पर भी उम्दा प्रदर्शन कर रही है और वित्त वर्ष 2022-23 में तीसरी तिमाही तक अपने संचालन से 17513 करोड़ रूपए से अधिक की आय अर्जित (Revenue from Operation) की है।
एनसीएल को चालू वित्त वर्ष में 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण का लक्ष्य सौंपा गया है और वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद है कि कंपनी तय समय से पहले ही निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करेगी।