मुहम्मद इमरान बख्शी(चीफ एडिटर)
देश समाचार (सोनभद्र/सिंगरौली)गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही सब स्टेशन में मुख्य प्रबन्धक (विद्युत एवं यांत्रिक)/ सब स्टेशन इंचार्ज श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उपस्थित सभी लोगों को देश के 74वें गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस देश के लाखों स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता , बंधुत्व और लोकतान्त्रिक मूल्यों का जश्न मनाने और का दिन है।
श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा ने बताया कि एनसीएल की परियोजनाओं व खदानों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने में निगाही स्थित 3*40 एमवीए, 132/33 केवी मेन सब स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि निगाही क्षेत्र में लग रहे सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली भी इसी सब स्टेशन के माध्यम से ही वितरित की जाएगी जिससे एनसीएल के नेट जीरो लक्ष्य को हांसील करने में मदद मिलेगी ।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री राजेंद्र कुमार, फोरमैन; श्री अजय मिश्रा, इलेक्ट्रीशियन तथा श्री मूल शंकर- इलेक्ट्रीशियन को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रबन्धक(विद्युत एवं यांत्रिक ) श्री शिवेश नारायण पाण्डेय, सहायक प्रबन्धक(विद्युत एवं यांत्रिक) श्री मनीष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।