एनसीएल झिंगुरदा ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
सोनभद्र /सिंगरौली देश समाचार )गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती को हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया |
कार्यक्रम के दौरान झिंगुरदा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार सिंह ने सभी को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों के अनुरुप जीवन जीने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के लिए हमेशा से ही प्रेरणा रहे हैं और उनकी शिक्षाएं हमें कठिन समय में भी अपने आदर्शो पर अडिग रहने में मदद करती हैं ।
इस अवसर पर झिंगुरदा क्षेत्र में स्थित डीएवी एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली और स्वामी विवेकानन्द के विचारों को सभी तक पहुंचाया |
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, अन्य कर्मी, विद्यालयों के शिक्षकगण तथा छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे ।